लखनऊ, 15 अक्टूबर (दैनिक पालिग्राफ)। बेहतर कानून व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश में पुलिसिंग का नया फार्मूला लागू किया गया है। इसके तहत हर जिले के लिए डीजी से लेकर आईजी स्तर के अफसर नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
डीजी इंटेलिजेंस भावेश कुमार को लखनऊ का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा आदित्य मिश्रा को मेरठ, आईजी रेंज आगरा ए सतीश गणेश को मैनपुरी, डीआईजी आजमगढ़ रेंज मनोज तिवारी को मऊ, डीजी जेल आनंद कुमार को आगरा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा डीजी सीबीसीआईडी वीरेंद्र कुमार कानपुर के नोडल अधिकारी, एडीजी बीके सिंह गाजियाबाद के नोडल अधिकारी, एडीजी एटीएस डीके ठाकुर गोरखपुर के नोडल अधिकारी और एडीजी रेलवे संजय सिंघल नोएडा के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से लेकर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) स्तर के अफसर नोडल अधिकारी बनाए गए। जिलों में तैनात एसपी, रेंज में आईजी और जोन में एडीजी के अलावा एक और नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है।
Comments
Post a Comment